Ekta Singh

Add To collaction

लेखनी कहानी -12-Jan-2023

       सिसकती रात (अंधे की लकड़ी)      ****(भाग-1)****
       *******************************************

यह कहानी कनझावला गाँव सुल्तानपुर दिल्ली की अंजलि नाम की लड़की है।जिसके परिवार वालों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनकी बेटी की इतनी दर्दनाक मौत होगी।

अंजलि एक गरीब परिवार की लड़की थीं।उसके तीन बहने और दो भाई हैं।

पिता की मृत्यु सात साल पहले हो गई थी।उसकी माता जी पहले घरो में काम करती थी।लेकिन कुछ सालों से वह भी बंद है। उनकी किडनी खराब है तो वह घर ही रहती है।

अंजलि की दो बहनों की शादी हो चुकी है।
उन शादियों में भी अंजलि ने बहुत मदद की।
उसकी पढ़ाई सरकारी स्कूल में ही हुई। 
घर के हालत देखते हुए वह 12वीं पढ़ पाई।

उसने शुरू से ही सोचा हुआ था कि वह घर-घर जाकर बर्तन सफाई नहीं करेगी।छोटी-छोटी जॉब करनी उसने शुरू कर दी।फिर एक मैडम ने उसकी मेहनत को देखते हुए इवेंट मैनेजमेंट में जॉब लगवा दी।

अब10 से 15 हजार तक उसकी तनखा हो जाती।
वह अपनी माँ का भी इलाज करा रही थी।साथ-साथ दोनों भाइयों को एक प्राइवेट स्कूल में डाल रखा था।वही अपने परिवार की कर्त्ता-धर्ता थी।"कह सकते हैं अंधे की लकड़ी"

अंजलि की मुलाकात एक निधि नाम की लड़की से हुई।दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई।दोनों अपने दुख दर्द आपस में बाँट लेती।

उसी दौरान अंजलि की दोस्ती एक लड़के से हो गई। जब कभी अंजलि को समय मिलता।वह दोनों एक साथ समय बिताते।यह बात उसने निधि को बतायी।

निधि कुछ साल पहले से ही गलत धंधे में थी जैसे चरस,गांजा  आदि।
लेकिन कोई भी लड़की या लड़का जन्म से खराब नहीं होते।घर हालतों के चलते इंसान क्या से क्या बन जाता है।उसका ही शिकार निधि थी।

इन कामों की वजह से वह एक दो बार जेल भी जा चुकी है।लेकिन उसको अब पैसे की गंदी लत लग गई थी।वह इन कामों में फंसती ही चली गई।निधि के अपने दो,तीन घर भी खरीद रखे है।

निधि को सभी गलत लड़की बताते।बताना गलत भी नहीं।क्यूंकि उन कामों का इंतजाम बुरा ही होता। 

२५अक्तूबर की बात है।अंजलि निधि और अंजलि का दोस्त सभी एक मोल में मिलते।
सारे मिल कर नए साल की पार्टी की प्लानिंग करते है।निधि ने रोहिणी ओयो नामक जगह पर दो कमरें बुक करा दिए।

यह सब बात करने के बाद सब अपने-अपने घर निकल गए।

अगले दिन की बात है अंजलि को निधि ने अपने घर बुलाया।

निधि ने अंजलि को एक पैकेट दिया और कहा कि जिधर तू काम करती है"उधर एक अंकल आयेगे और ये पैकेट उनको दे देना"।

        *************************














   8
3 Comments

अदिति झा

15-Jan-2023 06:18 PM

Nice 👍🏼

Reply

Mahendra Bhatt

13-Jan-2023 10:07 AM

बहुत खूब

Reply

Gunjan Kamal

13-Jan-2023 01:07 AM

शानदार

Reply